साथियो मध्यप्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में padagogy के लिए 15 अंक निर्धारित हैं जिसमे एक महत्वपूर्ण बिंदु है education and technology , इसके लिए प्रस्तुत है महत्वपूर्ण प्रश्नों का दूसरा भाग --
1. चित्रों को बड़ा करने हेतु प्रयुक्त होते हैं? - प्रोजेक्टर
2. किस उपकरण को कम्प्यूटर व इण्टरनेट द्वारा जोड़कर अध्यापन कार्य कराया जा सकता है?- LCD प्रोजेक्टर
3. श्रव्य-दृश्य सामग्री की आवश्यकता के सन्दर्भ में सत्य कथन है- इनके प्रयोग से मौखिक कार्य तथा अर्थहीन शब्दों का प्रयोग कम होता है।
4. दूरदर्शन प्रणाली द्वारा शिक्षण का सबसे बड़ा दोष यह है कि- विद्यार्थी शिक्षक के साथ संवाद नहीं कर पाता।
5. भाषा-शिक्षण में उच्चारण शुद्धता के लिए प्रयोग किया जाता है- लिंग्वाफोन
6. कौन-सी शिक्षण सामग्री, श्रव्य सामग्री के अन्तर्गत नहीं आती है?- फिल्म स्ट्रिप
7. शैक्षिक तकनीकी में दृश्य-श्रव्य सहायक सामग्री के उपयोग को कहा गया है? - हार्डवेयर आयाम HARDWARE APPROACH
8. बालकों को गाने LANGUAGE की शिक्षा दी जाती है- ग्रामोफोन द्वारा
9. यदि विद्यार्थियों को नदियों का कार्य, विभिन्न प्रकार की चट्टानें, कृषि उपजें, डाकखाने का कार्य, पंचायत का कार्य, प्रमुख उद्योग आदि का ज्ञान देता है, तो सबसे प्रभावी माध्यम है- शैक्षिक भ्रमण
10. ‘कम्प्यूटर सहायक अधिगम (COMPUTER ASSISTED INSTRUCTION-CAI) की मुख्य सीमा है? - समस्या समाधान
11. ‘कम्प्यूटर सहायक अनुदेशक’ की किस दशक में शुरूआत हुई - 1960 के दशक में
12. कम्प्यूटर सहायक अनुदेशन में निहित मूल मान्यता या मान्यताएँ है?- बहुत से विद्यार्थियों को एक ही समय में अनुदेशन प्रदान करना, विधि एवं तकनीकों के प्रयोग में विविधता, विद्यार्थियों की कार्यक्षमता की ऑटोमेटिक रिकार्डिंग
13. जब कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे होते हैं तब कम्प्यूटर, प्रोग्रामों एवं सूचनाओं को एकत्रित करने के लिए जिस स्मृति का प्रयोग करता हैं, उसे क्या कहते हैं? - रेम (RAM)
14. उपग्रह आधारित सूचना तकनीकी के द्वारा अन्तः क्रिया स्थापित करने में दो तरफा की जाने वाली प्रक्रया कहलाती है- टेलिकॉन्फ्रेंसिंग
15. वह तकनीकी जो वीडियो एवं सी.डी. रोम की तीन आयामी प्रस्तुतीकरण में जोड़ती है, वह है- कम्प्यूटर सहायतित अनुदेशन
16. विद्युत मस्तिष्क के रूप में सर्वाधिक लोकप्रिय एवं ज्ञान को अद्यतन बनाने वाली सहायक सामग्री है - COMPUTER
17. आधुनिक अभिक्रमिक अनुदेशन की उत्पत्ति का कारक है- अधिगम का मनोविज्ञान व तकनीकी
18. सॉफ्टवेयर उपागम तकनीकी का प्रकार है- अधिगम व उद्देश्य
19. कम्प्यूटर सहायतित अनुदेशन व्यक्तिगत अनुदेशन है, क्योंकि- छात्रों का व्यक्तिगत रूप से शिक्षण प्राप्त होता है, विभिन्न योग्यता वाले छात्र अपनी गति से आगे बढ़ सकते हैं, छात्र अपनी गति से उत्तर दे सकते हैं।
20. कम्प्यूटर, शिक्षक का स्थान ग्रहण कर शिक्षण प्रदान करने हेतु जो जटिल कार्य करता है, वह है- व्यवहार परिवर्तन करना, शिक्षण के लिए निर्णय करना, शिक्षण प्रक्रिया को विभाजित करना
इस पेपर के अन्य प्रश्न एवं उत्तर के लिए नीचे दी गई पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड करें
इस परीक्षा की तैयारी हेतु अन्य महत्वपूर्ण नोट्स :-
इस परीक्षा की तैयारी हेतु अन्य महत्वपूर्ण नोट्स :-
हमसे आप विभिन्न विधियों से जुड़ सकते है ------
इसी प्रकार के अन्य नोट्स एवं मॉडल पेपर को पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करें साथ ही कमेंट करके बताएं आपको ये नोट्स कैसे लगे, आप और किन विषयों पर नोट्स चाहते हैं
"अगर आपको यह POST पसंद आयी हो तो इसे SHARE जरूर करें ""
Thanks sir
ReplyDelete