COMPUTER (IMPORTANT QUESTIONS)
1. इन्टरनेट से जुड़े प्रत्येक कम्प्यूटर के लिए.........का होना आवश्यक है- आईपी एड्रेस
2. .gov, .edu, .net, .mil के एक्सटेन्शनों
को.........कहा जाता है- टोप लेवल डोमेन
3. इनपुट डिवाइस है? - की बोर्ड, माउस, लाइट पैन, ज्वायस्टिक, मैग्नेटिक टेप, मैग्नेटिक डिस्क
4. कम्प्यूटर एक स्वचालित मशीन है
जो निम्न श्रृंखला में कार्य करती है- इनपुट, प्रोसेस, आउटपुट
5. तापमान, दबाव, गति आदि संकेतों के आधार
पर कार्य करने वाले कम्प्यूटर होते हैं- एनालॉग कम्प्यूटर
7. निम्न में से किस मेमोरी उपकरण
की भण्डारण क्षमता सबसे कम होती है? – 1. CD, 2. DVD 3.DVD-RW
Ans- CD
8. मैमोरी का यह प्रकार, मैमोरी और सीपीयू के बीच
तात्कालिक हाई-स्पीड होल्डिंग एरिया की तरह काम करके प्रोसेसिंग को बढ़ाता है। -कैश
मैमोरी
9.. की बोर्ड में F1, F2,………..,F12 कुंजीयों को कहा जाता है-
फंक्शन कुंजी
10.. एक पिक्सेल होता है - पिक्चर का
सबसे छोटा अंश
11. बैंक में चेक को पढ़ने (चुम्बकीय
स्याही के अक्षरों) के लिए निम्न में से किस विधि का उपयोग होता है?- MICR ( Megnetic ink character reader )
12. कम्प्यूटर चलाने के लिए सबसे
आवश्यक या मूलभूत प्रोग्राम है- ऑपरेटिंग सिस्टम
13. विण्डोज में डिलिट की गई फाइलें…………… में स्टोर होती हैं- रिसाइकल बिन
14.. निम्न में से कौनसा कार्य
ऑपरेटिंग सिस्टम का है? -रिसोर्स प्रबंधन, फाइल प्रबंधन, प्रोसेसिंग प्रबंधन
15.. एक प्रोग्राम जिसे विशेष कार्यों
के लिए डिजाइन किया गया है- एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
16. इन्टरनेट के उपयोग हैं- ई-कॉमर्स, सूचनाओं का आदान-प्रदान, इन्टरनेट बैंकिंग
17. यह एक वेब ब्राउजर है- फायर
फॉक्स,
गुगल क्रॉम, सफारी, इन्टरनेट एक्सप्लोरर
18. यह एक प्रोटोकॉल है- TCP, HTTP, FTP
19. इन्टरनेट किस संस्था की देन है?- अमेरिका सुरक्षा विभाग
20. डोमेन नेम में डॉट (.) के बाद
आने वाला अंतिम भाग टॉप.........डोमेन होता है- स्तर (लेवल)
21.. वेब साईट को एक्सेस करने के लिए
युजर को......में प्रवेश करना होता है- URL (
Uniform resource locator)
22. सर्च इंजिन - गूगल, ऑल्टा विस्टा, याहू,
23. पूरे विश्व के कम्प्यूटरों को
आपस में जोड़ने वाला नेटवर्क है- इन्टरनेट
24. मॉडेम का उपयोग किस लिए किया
जाता है?- सूचनाओं को परिवर्तित करने
25. किस वेब साइट का उपयोग ईमेल
एकाउंट बनाने के लिए कर सकते हैं- Gmail.com,
Yahoo.com, hotmail.com, rediffmail.com
26. बेसिक, कोबोल, फोरट्रॉन, पास्कल लोगो, जावा इत्यादि हैं-
प्रोग्रामिंग भाषायें
27. कम्प्यूटर कुंजी पटल (की बोर्ड)
की कुंजी उत्पन्न करती है- अनुदेश कूट
28. कौनसा एक भाग कम्प्यूटर की ‘‘प्रक्रिया’’ का अंग है?- केन्द्रीय प्रक्रिया
इकाई CPU, अर्थमेटिक एवं लाजिकल इकाई ALU, नियंत्रण इकाई CU
29. ई-मेल के माध्यम से हम सन्देश
भेज सकते है - पूरे विश्व में कहीं भी, तुरन्त तथा बिना किसी
वाहक के
30. जिस कम्प्यूटर के द्वारा ई-मेल
की सुविधा प्राप्त होती है, उसे कहते हैं- इन्टरनेट
31. ई-मेल का पूरा नाम है-
इलेक्ट्रॉनिक मेल
32. प्रथम उच्च स्तरीय भाषा थी- fortran
33. कम्प्यूटर की किस इकाई में जटिल
गणनाएँ करने की क्षमता होती है?- केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई
34. हार्डवेयर है ?- स्केनर, मॉनिटर, माउस, प्रोसेसर, ए एल यू. सी पी यू, मॉनीटर, की बोर्ड
35. सॉफ्टवेयर है ?- एम.एस. वर्ड, फोटोशोप, एम.एस. एक्सेल
36. सेटेलाईट इन्स्ट्रक्शनल टेलीविजन
एक्सपेरीमेन्ट SITE कब शुरू किया?- 1 अगस्त, 1975
37. ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू’ से तात्पर्य है- वर्ल्ड
वाइड वेब
38. डी.एन.एस. पद का तात्पर्य है-
डोमेन नेम सिस्टम
39. ICT का अभिप्राय है -
इन्फरमेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी
40. CPU पद का तात्पर्य है - Central Processing Unit
41. कम्प्यूटर की किस इकाई में जटिल
गणनाएं करने की क्षमता होती है? - केन्द्रीय प्रोसेसिंग इकाई
42. कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहलाता है, वह है:-सी.पी.यू (
केन्द्रीय प्रोसेसिंग इकाई )
43. कम्प्यूटर की विशिष्ट विशेषताऐैं
- गति,
संभरण, परिशुद्धता
44. एक ऑपरेटिंग सिस्टम है -
आई.बी.एम.ए.आई.एक्स., लाइनक्स, यूनिक्स, लाइनक्स, डास, विन्डोज
45. कम्प्यूटर वायरस है - एक प्रकार
का सॉफ्टवेयर
fb page :- CAREER MITRA
FOLLOW the Blog – Pratiyogita sutra
"अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे LIKE और SHARE, COMMENT जरूर करें" और सबसे पहले जानकारी पाने के लिए BLOG को SUBSCRIBE करे "
धन्यबाद
COMPUTER, COMPUTER RELATED IMPORTANT QUESTIONS, COMPUTER IMP Q & A
No comments:
Post a Comment