2. कम्प्यूटर सह-अधिगम की विशेषता है- विद्यार्थी अपनी गति से सीखते है
3. लिंग्वाफोन उदाहरण है - श्रव्य सामग्री का
4. शिक्षा में ICT के उपयोग के सन्दर्भ में सही है ?- बड़ी संख्या में शिक्षार्थी को शिक्षा से जोड़ना सम्भव होगा, अध्यापक की भूमिका सहजकर्ता के रूप में रहेगी, शिक्षा ज्यादा प्रभावी होगी
5. .एक अध्यापक श्रृव्य शिक्षण सामग्री के प्रयोग से अपने अध्यापन को - रोचक बनाता है।
6. सेटेलाईट इन्स्ट्रक्शनल टेलीविजन एक्सपेरीमेन्ट SITE कब शुरू किया?- 1 अगस्त 1975
8. इन्टरनेट क्या है ?- प्रोटोकॉल नेटवर्किंग
9. कम्प्यूटर आधारित अनुदेशन हेतु सही है- अधिगमकर्ता अपनी गति से सीखता है, अधिगमकर्ता को
तत्कालीन पृष्ठ पोषण मिलता है, अधिगमकर्ता की सक्रिय भागीदारी रहती है।
10.कौन-सी दृश्य-श्रव्य सुविधा अधिगम हेतुओं के असरकारक हेतुओं को संतुष्ट करती है - रेडियो, टेप रिकार्डर, स्थिर चित्र, टेलीविजन
11 किसे शिक्षा तकनीकी-3 कहा जाता है - प्रणाली विश्लेषण
12. कम्प्यूटर सहायक अनुदेशन के लिए जिस विशेषज्ञ की आवश्यकता है वह है - कम्प्यूटर अभियन्ता
इस पेपर के अन्य प्रश्न एवं उत्तर के लिए नीचे दी गई पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड करें
हमसे आप विभिन्न विधियों से जुड़ सकते है ------
"अगर आपको यह POST पसंद आयी हो तो इसे SHARE जरूर करें ""
No comments:
Post a Comment