Breaking

Thursday, August 8, 2024

cpct sept 2024

 

CPCT  sept2024

म. प्र. राज्य में लिपिक वर्गीय एवं पटवारी पद के लिए CPCT (Computer  Proficiency Certification Test)
परीक्षा उत्तीर्ण आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं यह परीक्षा समय समय पर सरकार द्वारा आयोजित की जाती है  एक बार उत्तीर्ण करने पर इसकी वैद्यता परीक्षा दिनांक से 7 वर्ष तक रहती है 

महत्वपूर्ण तिथियाँ -

आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि : 07.08.2024

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 19.08.2024

परीक्षा तिथि : 06.09.20.24. & 08.09.2024

शुल्क (Exam fee)-

अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए एवं अन्य राज्यों के सभी अभ्यर्थियों के लिए - 500 रुपये + 40  एम पी ऑनलाइन पोर्टल पोर्टल शुल्क 

अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछडा वर्गनि:शक्तजन अभ्यथियों के लिए (मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए) - 250 रुपये + 40  एम पी ऑनलाइन पोर्टल पोर्टल शुल्क 

No comments:

Post a Comment