- सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है - एसिटिक अम्ल
- नीबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है – साइट्रिक अम्ल
- पृथ्वी अपने अक्ष किस दिशा में घूमती है – पश्चिम से पूर्व की ओर
- प्याज व लहसुन में गंध किसके कारण आती है – पोटैशियम के कारण
- समुद्र की गहराई किस यन्त्र से नापते हैं – अल्टीमीटर से
- डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया. – वाटसन व क्रिक ने
- प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व कौन सा था . – यूरिया
- पेन्सिलीन की खोज किसने की. – एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने
- चेचक के टीके की खोज किसने की. – एडवर्ड जेनर ने
- मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन सी है . – फीमर
- मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी है . – स्टेपिज
- रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है. – विटामिन-A
- विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है.- बेरी बेरी
- भूकम्प की तीव्रता मापने के लिए किस पैमाने का प्रायोग किया जाता है – रिक्टर
- वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन सी है - क्षोभ मंडल
- गैस सिलेंडर में गैस की लिकेज़ का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला तत्व- गंधक
- पदार्थ मिलाया जाता है - इथाइल मर्केप्टन
- आसमान में सबसे चमकदार तारे का नाम क्या है. – सिरियस
- पेनिसिलिन का अविष्कार किसने किया था. – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
Thursday, March 22, 2018
विज्ञान प्रश्नोत्तरी
About R K DUBEY
इस ब्लॉग का उद्धेश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों को अधिक से अधिक जानकारी एवं नोट्स उपलब्ध कराना है. यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई हो सकती है इस पर हमारा कोई कॉपीराइट नहीं है.
SCIENCE
Labels:
GENERAL KNOWLEDGE,
MPTET,
SCIENCE
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment