विज्ञान (Q & A) भाग - 2
- विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है - विद्युत मोटर
- विद्युत ऊर्जा को ध्वनि उर्जा मैं बदलता है - लाउडस्पीकर
- ध्वनि उर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है - माइक्रोफोन
- ऐसी विद्युत धारा को डीसी विद्युत धारा में परिवर्तित करता है - डायोड
- प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है - फोटो इलेक्ट्रिक सेल
- किसकी सहायता से एसी को डीसी में बदला जाता है - दिष्टकारी
- यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है - डायनेमो
- ध्वनि की तीव्रता मापने का मात्रक - डेसीबल
- पानी के अंदर ध्वनि की रिकॉर्डिंग करने वाला यंत्र - हाइड्रो फोन
- दूध का घनत्व मापने वाला यंत्र - लैक्टोमीटर
- वायु की आद्रता मापने वाला यंत्र - हाइग्रोमीटर
- समुद्र की गहराई मापने वाला यंत्र - फैदोमीटर ( इकाई - फैदम)
- रिक्टर पैमाने पर सिस्मोग्राफ यंत्र की सहायता से भूकंप की तीव्रता मापी जाती है
- प्रकाश वर्ष खगोलीय दूरी मापने का मात्रक है
- पास्कल दाब मापने का मात्रक है
- क्यूसेक द्रव का प्रवाह मापने का मात्रक है
- वायु की शक्ति तथा गति को नापने वाला यंत्र - एनीमोमीटर
- विमानों की ऊंचाई नापने वाला यंत्र - अल्टीमीटर
- घूर्णन गति नापने वाला यंत्र - टैकोमीटर
- मानव निर्मित प्रथम तत्व - पोलेनियम
- प्रथम भारतीय उपग्रह - आर्यभट्ट
- विद्युत चुंबक बनाने में कच्चे लोहे का तथा स्थाई चुंबक बनाने में स्टील का प्रयोग होता है
- दो समांतर दर्पणों के बीच स्थित वस्तु के अनंत प्रतिबिंब बनते हैं
- चंद्रमा का एक दिन पृथ्वी के 28 दिनों के बराबर होता है
- 1 सेकंड का एक करोड़ वॉ हिस्सा नैनो सेकंड कहलाता है
- चिकित्सा शास्त्र के जनक चरक थे
- विद्युत शक्ति का मात्रक - वाट
- विद्युत ऊर्जा का मात्रक - किलो वाट घंटा
- विधुत धारा का मात्रक - एंपियर
- विभवान्तर का मात्रक - वोल्ट
No comments:
Post a Comment