Breaking

Saturday, December 25, 2021

विज्ञान (Q & A) भाग - 2

 


विज्ञान (Q & A) भाग  - 2



  1. विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है -  विद्युत मोटर
  2. विद्युत ऊर्जा को ध्वनि उर्जा  मैं बदलता है - लाउडस्पीकर
  3. ध्वनि उर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है -  माइक्रोफोन
  4. ऐसी विद्युत धारा को डीसी विद्युत धारा में परिवर्तित करता है -  डायोड
  5. प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है -  फोटो इलेक्ट्रिक सेल
  6. किसकी सहायता से एसी को डीसी में बदला जाता है -  दिष्टकारी
  7. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है -  डायनेमो
  8. ध्वनि की तीव्रता मापने का मात्रक -  डेसीबल
  9. पानी के अंदर ध्वनि की रिकॉर्डिंग करने वाला यंत्र -  हाइड्रो फोन
  10. दूध का घनत्व मापने वाला यंत्र -  लैक्टोमीटर
  11. वायु की आद्रता मापने वाला यंत्र -  हाइग्रोमीटर
  12. समुद्र की गहराई मापने वाला यंत्र -  फैदोमीटर ( इकाई - फैदम)
  13. रिक्टर पैमाने पर सिस्मोग्राफ यंत्र की सहायता से भूकंप की तीव्रता मापी जाती है
  14. प्रकाश वर्ष खगोलीय दूरी मापने का मात्रक है
  15. पास्कल दाब मापने का मात्रक है
  16.  क्यूसेक द्रव का प्रवाह मापने का मात्रक है
  17.  वायु की शक्ति तथा गति को नापने वाला यंत्र -  एनीमोमीटर
  18. विमानों की ऊंचाई नापने वाला यंत्र -  अल्टीमीटर
  19. घूर्णन गति नापने वाला यंत्र -  टैकोमीटर
  20. मानव निर्मित प्रथम तत्व -  पोलेनियम
  21. प्रथम भारतीय उपग्रह -  आर्यभट्ट
  22. विद्युत चुंबक बनाने में कच्चे लोहे का तथा स्थाई चुंबक बनाने में स्टील का प्रयोग होता है
  23. दो समांतर दर्पणों के बीच स्थित वस्तु के अनंत  प्रतिबिंब बनते हैं
  24. चंद्रमा का एक दिन पृथ्वी के 28 दिनों के बराबर होता है
  25. 1 सेकंड का एक करोड़  वॉ हिस्सा नैनो सेकंड कहलाता है
  26. चिकित्सा शास्त्र के जनक चरक थे
  27. विद्युत शक्ति का मात्रक -   वाट
  28. विद्युत ऊर्जा का मात्रक -  किलो वाट घंटा
  29. विधुत धारा का मात्रक -  एंपियर
  30.  विभवान्तर का मात्रक -   वोल्ट


fb page :- CAREER MITRA    
Youtube  channel – PRATIYOGITA SUTRA   
FOLLOW the Blog – Pratiyogita sutra                      

No comments:

Post a Comment