यौगिक शब्द - यौगिक शब्द वह होते हैं जो दो या दो अधिक शब्द खंडो से बने होते हैं । जैसे- विद्यालय, रमेश, प्रधानाचार्य इत्यादि ।
यौगिक
शब्दो की रचना मुख्यतः चार तरह की होती हैं।
1.प्रत्यय लगाकर
2.उपसर्ग लगाकर
3.संधि द्वारा
4.समास द्वारा
योगरूढ़ शब्द - ऐसे यौगिक शब्द जो शब्द खंड के अलावे भी दूसरे अर्थ देते हैं । लेकिन इन शब्दों का इस्तेमाल विशेष अर्थ में किया जाता है । जैसे- लंबोदर यानी लंबे उदर वाला । इस प्रकार से जिसका पेट लंबा हुआ वो सब लंबोदर हुए । लेकिन लंबोदर गणेशजी के लिए प्रयोग किया जाता है ।
JOIN US AT :
"अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे LIKE और SHARE, COMMENT जरूर करें" और सबसे पहले जानकारी पाने के लिए BLOG को SUBSCRIBE करे "
YOGIK SHABD, YOGAROODH SHBD, YOGAROOD SHABD, योगिक शब्द , योगारूढ़ शब्द , HINDI VYAKARAN, हिंदी व्याकरण, MPTET hindi notes
No comments:
Post a Comment