MPTET GRADE 3 (Primary teacher) की परीक्षा का में सफल होने के लिए क्या करे :-
- Self Study (स्वअध्ययन):- किसी भी भर्ती में सिलेक्शन प्राप्त करने के लिए अगर आप कोचिंग जायेंगे तो आपको उत्तम मार्गदर्शन प्राप्त होगा. पर उस मार्गदर्शन को आपको ही अपनी स्टडी में उतरना होगा. जिसके लिए आपको कठोर परिश्रम करना होगा. और यह आपको सेल्फ स्टडी से ही होगा. अगर आप सिर्फ कोचिंग जायेंगे और सोचेंगे मेरा सिलेक्शन हो जायेगा तो हम आपको बता दे ऐसा हो ही नही सकता.
- Best Coaching :- बेस्ट कोचिंग से हमारा तात्पर्य महंगी कोचिंग से नहीं हैं. कोचिंग ऐसी होना चाहिये जो आपके लेवल को देखकर उसको ऊपर उठाये. इसीलिए आप कोचिंग संस्था या शिक्षक का चुनाव ध्यान से करे.
- Syllabus (पाठ्यक्रम):- पढाई की शुरुआत करने से पहले सिलेबस जरूर देखे. सिलेबस के आधार पर ही अपनी पढाई की शुरुआत करे.
- Exam Level :- यह परीक्षा हायरसेकण्ड्री स्तर की है इसलिए हमारी तैयारी का स्तर भी इसके अनुकूल होना चाहिए
- Model Paper :- अपनी तैयारी को पूर्ण रूप देने के लिए आप विभिन्न प्रकार के परीक्षा से रिलेटेड मॉडल पेपर को attempt कीजिये ताकि आपको आपका स्तर की जानकारी हो सके. मॉडल पेपर में संपूर्ण सिलेबस होगा है जिससे आपकी तैयारी अच्छे से हो सकती हैं.
- Previous Year Questions :- अगर आप पिछली परीक्षाओ में पूछे गए प्रश्नों को देखेंगे तो आपको पता चलेगा की किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. और किस लेवल के पूछे जाते हैं
- Books :- परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे जरूरी होता है हमारे द्वारा बेस्ट बुक का चयन करना.
इस परीक्षा की तैयारी के लिए हमसे जुड़ें , शीघ्र ही इन सब plateforms पर mptet ग्रेड 3 2020 से सम्बंधित नोट्स की सीरीज प्रारंभ की जा रही है जो आपको self study में मदद करेगी और आपकी सफलता सुनिश्चित करेगी
fb page :- CAREER MITRA
FOLLOW the Blog – Pratiyogita sutra
tags- mptet,mptet grade 3 notes pdf, mptet model paper grade 3, mptet grade 3 previous year papers
No comments:
Post a Comment