MPTET/CTET/RTET/UPTET/HTET एवं अन्य राज्यों द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक / PRT चयन परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित पर्यावरण (environment) विषय की तैयारी के लिए यहाँ पर बिन्दुवार जानकारी प्रस्तुत की जा रही है -
जीवाश्म ईंधन
मरे हुए जीव जंतुओं एवं पेड पौधों के अवशेष लाखों साल धरती में दबे होने के कारण जीवाश्म ईंधन में बदल जाते हैं पेट्रोलियम उत्पाद(गैसोलीन या पेट्रोल,डीजल,केरोसीन,कोलतार,प्राकृतिक गैस, तरल पेट्रोलियम गैस (LPG), वेसलीन,स्नेहक, ऐस्फाल्ट, हवाई ईंधन, पेट्रोकेमिकल, पेराफिन मोम आदि), कोयला आदि जीवाश्म ईंधन के उदहारण हैं ये उर्जा के अनवीकरणीय स्रोत होते हैं अर्थात एक बार प्रयोग होने क बाद ये समाप्त हो जाते हैं ये सीमित मात्र में धरती के भीतर उपलब्ध हैं इसलिए इनका उपयोग असीमित मात्र में करने पर ये जल्दी ही समाप्त हो जायेंगे.
LPG - Liquid petrolium gas
CNG - Compressed natural gas
fb page :- CAREER MITRA
FOLLOW the Blog – Pratiyogita sutra
No comments:
Post a Comment